आजकल हर कोई cryptocurrency की बात करता है लेकिन उनमें से बहुत कम लोग ही इसके बारे में जानते हैं आज के इस आर्टिकल में cryptocurrency क्या है? How it's work? यह कैसे काम करता है, Bitcoin में investment करें या नहीं। इन सारे सवालों के जवाब इस आर्टिकल में मिलेंगे।
cryptocurrency और इसका इतिहास
क्रिप्टो करेंसी से पहले currency को समझ लेना चाहिए, आपको पता होगा सबसे पहले व्यापार करने के लिए butler system होता था, यानी अगर आपके पास 1 किलो आलू है और मेरे पास 1 किलो टमाटर है, मुझे आलू चाहिए और आपको टमाटर तो मैं आपको आलू देता आप मुझे टमाटर देते यानी वस्तु के बदले वस्तु का व्यापार। जब हम मध्यकालीन युग में आते हैं तो धातु की करेंसी का अविष्कार होता है उसके बाद जब आधुनिक समय में आए तो पेपर करेंसी आ गई। थोड़ा और आगे बढें तो बैंक करेंसी जिसने क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड जैसी सुविधाएं दी। इसी क्रांति के Latest phase की बात करें तो वह है digital currency, जैसे - बिटकॉइन क्रिप्टो करेंसी।
![]() |
| What is cryptocurrency? |
cryptocurrency क्या है - what is cryptocurrency
cryptocurrency ऐसी मुद्रा है जो कंप्यूटर एल्गोरिदम पर आधारित होते हैं, यह एक स्वतंत्र मुद्रा है जिसका कोई मालिक नहीं होता यह करेंसी किसी भी एक अथॉरिटी की काबू में नहीं होती। जैसे - bitcoin, क्रिप्टो करेंसी को सबसे पहले 2009 में interduce किया गया था और पहली क्रिप्टो करेंसी bitcoin ही थी।
विश्व की प्रमुख cryptocurrency -
आपने क्रिप्टोकरंसी में केवल बिटकॉइन या कुछ गिने-चुने नाम ही सुने होंगे लेकिन ऐसा नहीं है विश्व में कुल 5000 से भी ज्यादा क्रिप्टो करेंसी है और कुछ पॉपुलर क्रिप्टो करेंसी जैसे बिटकॉइन है, आप इनमें invest कर सकते हैं इन्हें ऑनलाइन खरीदा या बेचा जा सकता है।
यह सारी cryptocurrency सामाजिक मुद्रा होती है यानी जिसका कोई एक मालिक नहीं होता और मार्केट के डिमांड और सप्लाई के रूल पर कार्य करती हैं। इस तरह यह सात प्रकार की होती है - 1.भुगतान करेंसी - जैसे बिटकॉइन
2. स्टेबल कॉइन
3. केंद्रीय बैंक की डिजिटल करेंसी - जैसे- भारत की रुपया, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डॉलर जो कि फेडरल बैंक नियमित किया जाता है।
4.यूटिलिटी टोकन
5.गोपनीय कॉइन - यह मुद्रा भेजने वालों और प्राप्त करता को गुमनामी प्रदान करता है।
6.शासकीय टोकन - टोकन धारक मतदान कर सकता है और blockchain तकनीक को प्रभावित करने की क्षमता रखता है।
7. प्रतिस्थापित टोकन - ऐसे टोकन जिन्हें बदला नहीं जा सकता, इसलिए यह अपने आप में एक अद्वितीय विशेषता रखते हैं।
cryptocurrency कैसे work करता है -
क्रिप्टो करेंसी ब्लॉकचेन तकनीक पर कार्य करती है, अब आपके मन में सवाल आया होगा कि यह ब्लॉकचेन तकनीक क्या होती है? तो आइए इसे आसान भाषा में समझते हैं, blockchain एक तरीके से क्रिप्टो करेंसी का बहीखाता है। यह real time पर अपडेट होता है जितनी भी वैल्यू घटती है या बढ़ती है वह सब रियल टाइम में अपडेट होता रहता है और इसका एक्सेस हर उस इंसान के पास होता है जो क्रिप्टो करेंसी के साथ डील कर रहा होता है और इसलिए इसमें बेईमानी या धोखाधड़ी का कोई डर नहीं होता।
cryptocurrency की जरूरत क्यों ?
आर्टिकल की शुरुआत में हमने बात की कि पहले बाटलर सिस्टम हुआ करता था फिर हम धीरे-धीरे money revolution के चलते करेंसी के नए स्वरूप से अवगत हुए उसी क्रम में क्रिप्टोकरंसी जैसे - बिटकॉइन भविष्य की करेंसी होने वाली है।
इस करेंसी में केंद्रीय बैंकों और सरकार की भूमिका खत्म हो जाती है। blockchain तकनीक के कारण इसमें पारदर्शिता आती है और यह पारंपरिक भुगतान प्रणाली से ज्यादा सुरक्षित बन जाती है , यह दुनिया में कहीं पर भी चलती है इसलिए इसे एक देश से दूसरे देश में ट्रांसफर करते वक्त rate of exchange जैसी चीजों का ध्यान नहीं रखना पड़ता।
Bitcoin cryptocurrency में investment करें या नहीं -
जिस चीज पर आपका कंट्रोल नहीं है और ना ही कभी हो सकता है उसे influence करना 'खतरे को मोल लेने' जैसा है, डिजिटल करेंसी ग्रुप के सीईओ वेयर इज अल्बर्ट बताते हैं कि क्रिप्टो करेंसी highest risk और highest return investment है। इससे ज्यादा रिस्क किसी में नहीं और इससे ज्यादा रिटर्न भी किसी में नहीं। देखिए कोई भी इन्वेस्टमेंट ऐसी है जिसकी फ्लकचुएशन 30% से ज्यादा है यदि 1 दिन में 30% से ऊपर या नीचे जाने का मतलब बहुत ही असुरक्षित इन्वेस्टमेंट है। Warren Buffett वर्ष 2014 में ही बोल चुके हैं कि बिटकॉइन एक धोखा साबित हो सकता है, इसकी वैल्यू बढ़ रही है इसलिए लोग ज्यादा खरीद रहे हैं और किसी को नहीं पता कि यह काम कैसे करता है? इसका क्या एल्गोरिथ्म है इसको फंक्शन इनफ्लुएंस नहीं किया जा सकता।
और पढ़ें - क्या है 5G network की technology? कैसे बदलेगा आपकी जिंदगी।
Bitcoin उनके लिए ठीक है जिनके पास व्यर्थ का धन पड़ा हुआ है और वह कूडे में फेंकना चाहते हैं इसका मतलब यह नहीं कि बिटकॉइन बिल्कुल ही गलत है लेकिन जो है वही है, अगर आपके पास काफी सारा पैसा है तो आप बिटकॉइन में डाल सकते हैं। सच्चा निवेश वही है जिस को कैलकुलेट किया जाता है पर यहां ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है ना कोई रेगुलेटर है ना कोई संस्था। आशा करता हूं की क्रिप्टो करेंसी से जुड़े विभिन्न सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिल गए होंगे इसके अतिरिक्त कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
