Website के बारे में
1॰ अंग्रेजी में जिस स्तर की पाठ्य सामग्री मिलती है, ठीक वैसी हिंदी में नहीं मिल पाती। यह समस्या उन खंडों में विकराल है, जिनमें रोज- रोज नई घटनाएं घटती है ऐसे खंडों में तकनीक और विज्ञान प्रमुख है। हमारा मकसद इन्हे सरल बना कर इनकी प्रभावपूर्ण अभिव्यक्ति करना है।
www.navyugras.in ब्लॉग पर आपका स्वागत है। यह ब्लॉग हमने उन लोगों की मदद करने के लिए बनाई है जो अंग्रेजी दुनिया की तुलना में हिंदी दुनिया में अपने आप को ज्यादा सहज महसूस करते हैं, यह ब्लॉग आपको भारतीय समाज, पर्यावरण, विज्ञान और तकनीक व जीवनशैली से जुड़े विभिन्न पहलुओं के बारे में विस्तृत और व्यवस्थित जानकारी प्रदान करता है।
''जिज्ञासु का असमंजस'' नामक श्रेणी के माध्यम से हम आपके विचारों में आने वाली असमंजसताओं को दूर करते हैं ताकि विभिन्न मुद्दों के प्रति आपकी सूक्ष्म समझ विकसित हो सके।
''जिज्ञासु का असमंजस'' नामक श्रेणी के माध्यम से हम आपके विचारों में आने वाली असमंजसताओं को दूर करते हैं ताकि विभिन्न मुद्दों के प्रति आपकी सूक्ष्म समझ विकसित हो सके।
ब्लॉग बनाने का उद्देश्य
1॰ अंग्रेजी में जिस स्तर की पाठ्य सामग्री मिलती है, ठीक वैसी हिंदी में नहीं मिल पाती। यह समस्या उन खंडों में विकराल है, जिनमें रोज- रोज नई घटनाएं घटती है ऐसे खंडों में तकनीक और विज्ञान प्रमुख है। हमारा मकसद इन्हे सरल बना कर इनकी प्रभावपूर्ण अभिव्यक्ति करना है।
2॰ आज के बाजारीकरण युग में जहां नई पीढ़ी हमारी शानदार सांस्कृतिक विरासत से अनजान है तथा विचारों में कई असमंजसताओं से जूझ रही है। हमारा मकसद इन असमंजस्ताओं को दूर करना और हमारी संस्कृति को आधुनिक और वैज्ञानिक शैली मे प्रस्तुत करके समाज और हमारी जीवनशैली को एक नया नजरिया और दिशा प्रदान करना है।
That's good
जवाब देंहटाएं