क्या स्वर्ग और नरक सच में होते है?

आज के इस आर्टिकल में हम आपको स्वर्ग और नरक से जुड़ी अवधारणा के बारे में बताएंगे। 

स्वर्ग और नरक को लेकर आपके मन में हमेशा से हि जिज्ञासा बनी रहती है। इस जिज्ञासा को पूर्ण रूप से शांत करने के लिए हम एक छोटी सी कहानी का सहारा लेंगे तो आइए इस अवधारणा का  सरल तरीके से पोस्टमार्टम करते हैं। 

What is heaven and hell→

जब हम अपने आप को दुखी,उदास या डिप्रेसन में महसूस करते हैं तो हम सोचते हैं कि जीवन तो नर्क है। उसके बाद विचार आता है कि जब ऊपर जाएंगे तो वहां स्वर्ग मिलेगा। 

What is heaven and hell
क्या स्वर्ग और नरक सच में होते है?

एक बार ऐसा हुआ, यह घटना अलाबामा स्टेट की है, अलाबामा स्टेट का नाम आपने सुना होगा। यह यूएसए का सबसे कट्टर धार्मिक स्टेट है, एक स्कूल का अध्यापक भाषण दे रहा था।  पूरे जोश और ताकत के साथ, श्रोता छोटी उम्र के थे और सारे बच्चे उसे ध्यान से सुन रहे थे। अचानक रुका और उसने पूछा कि स्वर्ग जाने के लिए आपको क्या करना होगा। आगे की बेंच पर बैठी निकिता खड़ी हुई और बोली कि अगर मैं हर रविवार सुबह उठकर चर्च का फर्श साफ करूं तो मैं स्वर्ग में चली जाऊंगी। शिक्षक ने कहा बिल्कुल सही एक और नन्ही बच्ची बोली कि मैं अपनी पॉकेट मनी अगर अपने गरीब दोस्त के साथ शेयर करूं तो मैं स्वर्ग चली जाऊंगी। 

बिलकुल सही, अध्यापक बोले।  एक और लड़के ने कहा अगर मैं एक जरूरतमंद लड़के की मदद करूं तो मैं स्वर्ग चला जाऊंगा। पीछे की बेंच पर बैठा नन्हा राजू खड़ा हुआ और बोला, सबसे पहले आपको मरना होगा।  

तो समझे यही योग्यता है, स्वर्ग जाना है तो मरना होगा जब आप मरते हैं तो आप की परंपरा के अनुसार आपको जलाएंगे या दफनाएंगे। आपकी परंपरा के अनुसार, आपकी जो भी परंपरा है उसके अनुसार तो अब अपना शरीर आपने पूरी तरह से छोड़ दिया है और स्वर्ग चले गए। 

एक बार के लिए मान लेते हैं  कि अब स्वर्ग में क्या है, आप हिंदू स्वर्ग में जाएंगे तो वहां खाना बहुत अच्छा है, अगर आप खाने पीने की शौकीन हैं तो आपको हिंदू स्वर्ग में जाना चाहिए। 

दूसरे प्रकार के स्वर्ग में जाएंगे तो आपको हूरों या जनत वाली समस्या होगी। अगर आपको वही चाहिए तो वहां जाइए।  लेकिन आप वहां शरीर छोड़ कर गए हैं तो आप उस अच्छे खाने और हूरों का क्या करेंगे। 

यह सब शरीर की समस्याएं हैं यह सब शरीर की बुनियादी आवश्यकता है जब आप बिना शरीर के जा रहे है तो  आप वहां हूरों और खाने का क्या करेंगे। 

हिंदु धर्म में ऐसी मान्यता है कि आपको स्वर्ग में अक्क्ष्य पात्र मिलेगा। आप कितना भी खाइए, वह हमेशा भरा रहेगा। जब आप बिना शरीर के जा रहे हैं तो खाने का बर्तन भरा हि रहेगा और हुरे भी कुंवारी रहेगी। 

स्वर्ग-नरक सिर्फ आपको पारंपरिक तौर पर मैनेज करने के लिए है।  जब आप दुखी या उदास है तो लोग बोलते हैं कोई नहीं कोई नहीं तुम जब वहां पर जाओगे तो सब ठीक हो जाएगा तो इस तरह आपको वे साहस देते हैं। 

अगर वे आपको वाकई में यकीन दिला रहे हैं कि वहां सब बढ़िया होगा और तुम यहां अपनी जिंदगी बिगाड़ लो तो यह अच्छी बात नहीं है।  कोई गहरे दुख में है और हम कहते हैं कि चिंता मत करो जब तुम स्वर्ग में जाकर ईश्वर की गोद में बैठोगे तो सब ठीक हो जाएगा तो यह सब मनोवैज्ञानिक उपाय है।  कि आप प्रारंभिक तौर पर मैनेज हो जाएं और अपने जीवन में प्रगतिशील रहे। 

आप में से कितने लोग सोचते हैं कि एक दिन जब में स्वर्ग जाऊंगा तो सब कुछ शानदार होगा कमेंट बॉक्स में जरूर बताइएगा। हमें उम्मीद है कि ज्यादा लोग नहीं होंगे लेकिन आप अपनी पिछली पीढ़ी की ओर मुड़ कर देखेंगे तो ऐसा सोचने वालों की तादाद ज्यादा थी। इसका मतलब इंसानी दिमाग में स्वर्ग ढ्ह रहे है, स्वर्ग ढहने  का मतलब अपने आप को मैनेज नहीं कर पा रहे हैं जिससे उनके मन में स्वर्ग नर्क जैसी उलझनों में वह पड़ रहे हैं।

आपको सेहतमंद रहने के लिए, खुद को मैनेज करने के लिए आजकल हर तरीके के केमिकल की जरूरत पड़ती है।  आपको खुश रहने के लिए केमिकल चाहिए आपको अपनी बीमारियों से निजात पाने के लिए केमिकल चाहिए आपको हर चीज करने के लिए केमिकल, केमिकल मतलब दवाई दवाइयां जो आप हर तीसरे दिन लेते हैं ऐसे में 70% लोग दवाइयों पर निर्भर है।  अपनी जीवनशैली को बेहतर बनाएं और जीवनशैली को बेहतर बनाने के लिए आपको अपनी व्यक्तिगत को बढ़ावा देना होगा। 

अगर हमें आर्थिक प्रगति करनी है तो उससे पूर्व हमें अपनी व्यक्तिगत चेतना को बढ़ाना होगा। आज जरूरत व्यक्तिगत चेतना को बढ़ाने की  है और इसके लिए हम सबको आगे आना होगा। आप अपने विचार हमे कमेंट बॉक्स या मेल कर सकते है। इसी तरह हमारे ब्लॉग Jigyasu india के साथ जुड़े रहिए और ज्ञान के गोते लगते रहिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!