Ras Mains Answer Writing Day 27 Model Answer Key

Day 27, Wednesday



1. ई - मार्केटिंग के कोई चार प्रकार बताइए ? 20W

उत्तर

1. ई-मेल मार्केटिंग


2. सोशल मीड़िया मार्केटिंग


3. यूट्यूब मार्केटिंग


4. ब्लॉग द्वारा मार्केटिंग


5. एप्स मार्केटिंग



2  ई - मार्केटिंग के माध्यमों का उल्लेख कीजिए। 50W

उत्तर

ई-विपणन एक ऐसी आधुनिक प्रक्रिया है, जिसमें अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी का उपयोग कर गतिविधियां सम्पादित की जाती है।


1. ई-विपणन हेतु निर्मित विशिष्ट एवं सुनियोजित विपणन योजना।


2. ऑनलाइन विपणन : इसके अन्तर्गत संस्था / पुस्तकालय की वेबसाइट।


3. सामाजिक मीडिया आधारित वेबसाइट।


4. ई-विपणन हेतु निर्मित विशिष्ट वेबसाइट। 


5. विभिन्न उपयोगी इलेक्ट्रानिक उपकरण।


6. नेटवर्क एक्सेस (इंटरनेट इत्यादि)।



3. मेकइवर व पेज के अनुसार वर्ग को परिभाषित कीजिए। 20W

उत्तर

सामाजिक वर्ग समूह का वह भाग है जो सामाजिक स्थिति के आधार पर अन्य लोगों से पृथक किया जा सकता है।


4 दोहरा लेखा प्रणाली के आदर्श प्रारूप के बारे में आप क्या जानते है ? 20W


इस पद्धति में प्रत्येक व्यवहार के दोनों रूपों (Debit & credit) का लेखा किया जाता है। 

वर्ष के अंत में अंतिम खाते बनाकर व्यवसाय की वास्तविक स्थिति (लाभ-हानि) की जानकारी प्राप्त की जाती है।

इस प्रणाली में 2 खाते प्रभावित होते हैं। एक खाता नाम (Debit) एक खाता जमा (credit) दोनो ही खातों में समान राशि का लेखांकन |


double entry system 



5. दोहरा लेखा प्रणाली के चरणों का उल्लेख कीजिए। 50W

उत्तर

① अभिलेखन (Recording) 

व्यापारिक लेन-देन को प्राथमिक बही (Joumal) में लिखा जाता है। 


② वर्गीकरण (Classification)

प्राथमिक बहरी (Journal) के आधार पर मुरख Ledger (खाते) बनाये जाते हैं।


③ संक्षिप्तीकरण (Summarization) 

इसमें तलपट (Tral Balance) बनाया जाता है एवं वित्तीय विवरण (Financial statorent) तैयार किये जाते हैं।


④ संवहन (Communication) 

वह DES का अंतिम चरण, जिसमें वित्तीय विवरणों (Financial statement) के उपयोगकत्ताओं को सूचना दो जाती है।



6 विभिन्न समाजशास्त्रियों के अनुसार वर्ग के आधार व प्रकारों को सूचीबद्ध कीजिए। 50





Day 27


Read Also :  Ras Mains Answer Writing Day 27  Model Answer Key

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!