Ras Mains Answer Writing Day 30 Model Answer Key

Day 30, Monday



1. वित्तीय विलेख के संदर्भ में GDR ( Global Deposit Receipts) को परिभाषित कीजिए। 20W

उतर

कंपनी के स्थानीय करेंसी शेयर, 'जमा बैंकों' को सौंप दिये जाते है जिनके बदले में जमा बैंक जमा रसीद जारी करते हैं।  इन जारी की गई 'जमा रसीदों' को अमेरिकी डॉलर में अंकित करने पर यह अंतर्राष्ट्रीय जमा रसीद कहलाते है।


GDR विनिमय विलेख होते हैं तथा अन्य प्रतिभूतियों के समान स्वतंत्र रूप से इनमें व्यापार किया जा सकता है। भारत के संदर्भ में GDR भारतीय कंपनी द्वारा विदेशी करेंसी में कोष एकत्रित करने हेतु विदेशों में जारी विलेख है जिनका विदेशी स्टॉक एक्सचेंज में सूचीयन कराया गया है।


GDR धारक :- इन्हें कभी भी उतने शेयर में परिवर्तित कर सकते हैं, जितने का यह प्रतिनिनिधित्व करते हैं।


GDR धारकों को वोट देने का अधिकार नहीं होता।


GDR धारक केवल लाभांश एवं पूंजी में वृद्धि के अधिकारी होते हैं।


Ras Mains Answer Writing Day 30  Model Answer Key
Day 30


भारतीय कंपनियों जैसे :  इंफोसिस रिलायंस, विप्रो एवं ICICI आदि ने GDR जारी कर धन एकत्रित किया है।


2 पूर्वाधिकार एवं समता अंशो में मुख्य अंतर को सूचीबद्ध कीजिए। 50W

उत्तर


पूर्वाधिकार अंश (Preference Shares):


• पूर्वाधिकार अंश वे अंश होते हैं जिनको लाभांश एवं पूँजी की वापसी के संबंध में पूर्वाधिकार प्राप्त होते हैं।


• पूर्वाधिकार अंश धारकों को लाभांश का भुगतान समता अंश धारकों से पहले किया जाता है।


कम्पनी समापन की दशा में इन्हें पूँजी वापसी का पूर्वाधिकार होता है।


• इन अंशधारकों के पास मताधिकार एवं प्रबंधन में भागीदारी का अधिकार नहीं होता।


समता अंश (Equity Shares): 


समता अंश वे अंश होते हैं जिनको लाभांश के भुगतान या पूंजी के पुनः भुगतान के संबंध में कोई पूर्वाधिकार प्राप्त नहीं होता है।


समता अंश धारकों को लाभांश भुगतान पूर्वाधिकार अंशधारियों को चुकाने के बाद शेष लाभ में से प्राप्त होता है, जिसकी कोई निश्चित दर नहीं होती।


समता अंश कंपनी की स्वामिगत पूंजी होती है, इसलिए इन अंशों के माध्यम से जुटाई गई पूंजी को स्वामिगत पूंजी कोष भी कहते हैं



3. विल्बर्ट मूर के अनुसार लौकिकीकरण क्या हैं ?20W

उत्तर

मानवीय कार्यों में धर्म की भूमिका के संबंध में तार्किक भाव का समावेश अथर्थात् धार्मिक विश्वासों तथा क्रियाओं का स्थान गैर धार्मिक क्रियाओं द्वारा लेना ही लौकिकीकरण है।


4. लौकिकीकरण को प्रोत्साहित करने वाले कारकों को सूचीबद्ध कीजिए। 50W

उत्तर

1  पश्चिमीकरण, 


2 नगरीकरण & औद्योगिकीकरण 


3 प्रबोधन & पुनः जागरण 


4 यागयात संचार


सरकारी प्रयास 

सती Act (1829); विधव पुर्नविवाह Act; दहेज निषेध Act हिन्दु विवाह , राजनैतिक दल एवं स्वतंत्रता आंदोलन



5. उत्तरदायित्व केन्द्रों के प्रकारों के नाम लिखिए। 20W

उत्तर

उत्तरदायित्व केन्द्र 4 प्रकार के होते है


1 लागत केन्द्र (cost center)


2 लाभ केन्द्र (Profit)


3 आय केन्द्र (Revenue center)


4 निवेश केन्द्र (Investment center]



6. सामाजिक चिट्ठे ( Social Balance Sheet ) से आप क्या समझते है ? 50W

उत्तर

सामाजिक चिट्टे में आर्थिक मदों के अतिरिक्त सामाजिक सम्पतियों एवं सामाजिक दायित्वों को दशाया जाता है। सामाजिक संपतियों में मूलतः मानव संसाधन एवं सार्वजनिक हित में प्रयुक्त सम्पत्तियों को सम्मिलित किया जाता है। जबकि सामाजिक दायिलों में संगठनात्मक समता एवं सामाजिक समता को दर्शाया जाता है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!