Ras Mains Answer Writing Day 32 Model Answer Key

Day 32, Wednesday



1. प्रतिधारित आय से आप क्या समझते हैं ? 20W

उत्तर

लाभ का वह भाग जो लाभांश के रूप में नहीं बांटा जाता अपितु व्यवसाय में पुनः निवेश कर दिया जाता है है, प्रतिधारित आय कहलाता है।


Ras Mains Answer Writing Day 32  Model Answer Key
Day 32


2. विशिष्ट पूँजी लागत के आधार पर पूँजी के प्रकारों पर टिप्पणी कीजिए। 50W

उत्तर

1. ऋण-पूंजी लागतः- (Cost of Debt Capital)


ऋण-पूंजी के अन्तर्गत सामान्यतः ऋणपत्र, अनुबंधपत्र तथा दीर्घकालीन ऋणों को शामिल किया जाता है।


व्यवसायिक संस्था की वह लागत जो ऋण प्राप्ति के प्रतिफल में ब्याज के रूप में चुकाई जाती है।


2. अधिमान अंश पूंजी लागतः- (Cost of Preference Share Capital)


अधिमान (पूर्वाधिकार) अंश पूंजी वह पूंजी है जिए पर लाभांश की दर पूर्व निर्धारित व निश्चित होती है।


अधिमान अंश पूंजी के बदले में चुकायी गई कुल पूंजी ही अधिमान अंश पूंजी लागत कहलाती है।


3. समता अंश पूंजी लागत (Cost of Equity Share Capital):-

समता अंश पूंजी पर लाभांश की दर पूर्व निर्धारित नहीं होती है तथा इस पर लाभांश चुकाना अनिवार्य नहीं है, फिर भी इसे लागत रहित नहीं माना जा सकता।


समता अंशधारी भी व्यवसाय से स्वयं की पूंजी पर कुछ न कुछ प्रत्याय की अपेक्षा रखते हैं इस अपेक्षित आय पर लागत ही समता अंश पूंजी लागत कहलाती हैं।


4. प्रतिधारित अर्जन की लागत :-


व्यवसाय की प्रतिधारित आय पर लगने वाली लागत प्रतिधारित अर्जन की लागत कहलाती है।


5. पूंजी की भारित औसत लागत (WACC) :


पूंजी के विभिन्न स्रोतों की कूल लागत तथा पूंजी के विशिष्ट स्रोतों से संपत्ति के वित्तपोषण के लिए किए गए औसत भुगतान के अनुपात को पूंजी की भारित औसत लागत कहा जाता है।



3. दहेज को परिभाषित कीजिए। 20W

उत्तर

दहेज वह धन, सामान यो संपत्ति है जो दुल्हन का परिवार शादी के समय दुल्हे के परिवार को देता है।


कारण


परम्परागत समय में स्वैच्छिक स्त्रीधन परम्परा थी, जो बाद में दहेज कुप्रथा बन गया ।


वर्तमान में सामाजिक प्रतिष्ठा का आधार ; शिक्षित लोगों में अधिक ।


NCRB के अनुसार हर साल 8000 से अधिक मौतें दहेज के कारण।



4. दहेज प्रथा निवारण अधिनियम क्या है? 50W

उत्तर

दहेज विरोधी कानून 1961:-


ऐसी संपत्ति या मूल्यवान वस्तु जिसे शादी के दौरान या पहले शादी से संबंधित पक्ष देते है या देने को राजी होते है यह लेन-देन वर-वधु के माता-पिता या शादी से जुड़े अन्य संबंधित पक्ष के बीच होता है।" 


① कानूनी तौर पर उपाहार देने पर तो मनाही नहीं है लेकिन दहेज पर प्रतिबंध हैं


② कानूनी तौर पर वर को दिये जाने उपहार अत्यधिक किमती नहीं होने चाहिए।


③ नये संशोधनों के अनुसार दहेज देना तथा दहेज लेना दोनों अपराध है सजा कम से कम 5 वर्ष दहेज मूल्यों के बराबर जुर्माना 


15000 जुर्माना


सर्वोच्च न्यायालय दहेज हत्या में आजीवन कारावास से कम दण्ड नहीं होना चाहिए


5. स्वामित्व अंकेक्षण क्या है? 20W

उत्तर

इस प्रकार के अंकेक्षण में "प्रबंधकों" द्वारा लिये गये निर्णयों के औचित्य की जांच की जाती है। जांच के 2 आधार

A बुद्धिमानी


B निष्ठा


5. निष्पादन मूल्यांकन व्यवस्था में सुधार हेतु सुरेन्द्रनाथ समिति के सुझाव बताइए ? (RAS 2002) 50W

उत्तर

① लोक सेवक के कार्यों को परिभाषित करना चाहिए। 


2 मूल्यांकन हेतु 1 से 10 स्केल की ग्रेडिंग पद्धति होनी चाहिए। 


③ डिजीटल & E-गवर्नेस के माध्यम से मूल्यांकन होना चाहिए 


④ उपलब्धियों का मूल्यांकन 360° के आधार पर होना चाहिए।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!