हम सब जानते हैं कि English एक अंतरराष्ट्रीय भाषा है। आज भी बहुत से लोग इस असमंजस में रहते हैं कि English कैसे सीखे? English कैसे बोलें? English कैसे पढ़ें? इन सारे सवालों का जवाब आपको इस आर्टिकल में मिलेगा, साथ ही आप जानेंगे इंग्लिश जल्दी सीखने के top free tools.
![]() |
| English जल्दी सीखने के लिए 10 आसान Tips और Tools |
1॰ इंग्लिश सीखने के लिए ग्रामर जरूरी नहीं➔
जी हां हमारा पहला Tip यही है, अगर आपको इंग्लिश सीखनी है तो वह ग्रामर से नहीं आएगी। मतलब अंग्रेजी में बात-चीत के लिए ग्रामर की जरूरत नहीं है, आप इंग्लिश सीखोगे सुनकर, बोल कर। जब आप ठीक-ठाक अंग्रेजी बोलना सीख जाए तो ग्रामर शुरू कर सकते हैं।
आप इंग्लिश इसलिए सीखना चाहते हैं ताकि आप आम जिंदगी में कॉन्फिडेंस के साथ बात कर पाए। आपको पता होना चाहिए कि टेक्स्ट बुक की इंग्लिश और आम बोलचाल की इंग्लिश में काफी अंतर है, आम जिंदगी में बात करते वक्त आपके पास सोचने का समय नहीं होता। अक्सर ऐसा होता है कि हम बात करते-करते अटक जाते हैं और समझ नहीं आता कि अब क्या करें? या किसी अजनबी से मिलने पर इंग्लिश में बातचीत कैसे शुरू करें... आइए जानते हैं।
2॰ Speak Slowly Slowly➔
जब भी हम बातचीत करने की कोशिश करते हैं तो हमारा दिमाग शब्द ढूंढने की कोशिश करता है और उसे प्रोसेस करके वाक्य बनाता है। जब आप fast बात करते हो तो दिमाग कई सारे शब्द ढूंढने की कोशिश करता है और आपके पास उतने शब्द है नहीं...फिर अटकना शुरु करते हो...umh aha amm या फिर आगे बातचीत नहीं कर पाओगे। तो आपको करना यह है कि धीरे-धीरे बात करना है, एक नॉर्मल स्पीड में बात करनी है उससे आपको सही शब्द मिलते रहेंगे और वाक्य बनते रहेंगे और आपकी बातचीत होती रहेगी।
3॰ Fix Phrases सीखिए➔
Fix Phrases सीखिए वो भी परिस्थिति के हिसाब से क्योंकि इंग्लिश को सिचुएशन के हिसाब से सीखना बहुत जरूरी है, for example जैसे आप पोस्ट ऑफिस जा रहें है तो वहां आप क्या-क्या वाक्य यूज़ कर सकते हैं... सबसे पहले आप पूछेंगे,
where is the post office? यानि पोस्ट ऑफिस कहाँ है, इसी तरह अगर आप बैंक जा रहें है तो भी आप इसी वाक्य को उपयोग में ले सकते है जैसे where is the bank? बैंक में प्रवेश करने के बाद आप पूछेंगे कि रूपय जमा करने कि पर्ची कहाँ मिलेगी where is the deposit slip? तो इस तरह आप कुछ Fix Phrases सीख कर इंग्लिश की शुरुआत कर सकते है।
4॰ इंग्लिश चैनल देखिए➔
इंग्लिश चैनल देखना शायद आपके लिए चैलेंजिंग नहीं होगा क्योंकि यह इंटरेस्टिंग होने के साथ ऑडियो- विजुअल का समन्वय भी है। इसमें आप देख भी रहे हैं, सून भी रहे हैं और समझ भी रहे हैं। तीनों काम एक साथ हो रहे हैं जो आपके लिए बहुत लाभदायक है, इसके अलावा आप वो इंग्लिश चैनल देखिए जिनमें सब-टाइटल यानि स्क्रीन पर उप शीर्षक के तौर पर इंग्लिश वाक्य ताकि आप उन वाक्य को देखकर डेली रूटीन में अप्लाई कर पाए। आपको शुरुआत करनी होगी और शुरुआत कहीं से भी की जा सकती है। इसे छोटी-छोटी कहानियों से भी शुरू कर सकते हैं।
5॰ इंग्लिश में सोचें और बात करें➔
स्टार्ट इन इंग्लिश, इंग्लिश में सोचना चालू करो, जब भी आप कुछ सोचे तो उसे इंग्लिश में प्रोसेस करने की कोशिश करें। जैसे- कल आपने क्या किया? इसको अपनी मात्र्र भाषा के बजाय इंग्लिश में सोचने की कोशिश करें। गलतियाँ होगी, अगर गलतियाँ नहीं करोगे तो सीखोगे कैसे।
6॰ इंग्लिश ग्रामर की बेसिक को समझिए➔
स्पीकिंग इंग्लिश के लिए ग्रामर जरूरी नहीं है, फिर भी अगर आप इसके साथ ग्रामर के कुछ स्पेसिफिक टॉपिक्स समझत हुए चलेंगे तो वे आगे बहुत काम आएंगे। जैसे- पार्ट ऑफ स्पीच, Preposition.
7॰ इंग्लिश में लिखिए➔
न्यूज़ पेपर और बुक्स में से जो नए शब्द है उन्हें ढूंढकर नोट डाउन करें, अब इन वर्ड्स को यूज करके सेंटेंस बनाने की कोशिश कीजिए। थोड़ा जोर आएगा और बोर भी होंगे लेकिन कुछ दिन बाद आपको मजा भी आएगा। इस तरह अंग्रेजी भाषा अन्य भाषाओं की तरह आपकी आदत बन जाएगी।
8॰ इंग्लिश सीखते वक्त खुद को सेल्फ मोटिवेट रखें➔
इंग्लिश क्यों सीखनी है? खुद से यह सवाल करें, पर्सनैलिटी अच्छी बनाने के लिए सीखनी है या फिर दोस्तों को दिखाने के लिए सीखनी है या बहुत कुछ ऐसा कांटेन्ट है जिसे आप पढ़ना चाहते हैं, सुनना चाहते हैं लेकिन सुन नहीं पाते क्योंकि इंग्लिश समझ नहीं आती। अगर उसका रीजन क्लियर हो जाएगा कि आप क्यों सीखना चाहते हैं तो आप इंग्लिश सीखते समय कभी भी बोर नहीं होंगे।
9॰ एक डेडलाइन बनाइए➔
किसी भाषा को एक फिक्स ड्यूरेशन में नहीं सीखा जा सकता फिर भी आपके पास एक समय सीमा होनी चाहिए जिसमें आप उस काम के प्रति प्रतिबद्ध रहे। 3 महीने, 6 महीने या 1 साल जो भी हो उस टारगेट को डिसाइड कीजिए जिसमें आप लोगों से अंग्रेजी में बात कर सके, वह भी फ्लूएंटली किसी भी टॉपिक पर।
10॰ इंग्लिश पूरे अनुशासन के साथ सीखिये➔
किसी भी भाषा को सीखने के लिए 4 स्टेप होते हैं, 1 reading, 2 listening, 3 writing, 4 speaking जिसके बारे में ऊपर बताया जा चुका है लेकिन एक और महत्वपूर्ण बात अगर आप एक हफ्ते में, एक दिन को इंग्लिश लैंग्वेज सीखने में देने वाले हैं तो यह सही नहीं होगा, लैंग्वेज सीखने के लिए आपको रोजाना उस पर कार्य करना होगा।
🔺इंग्लिश जल्दी सीखने के लिए Top Free Tools➔
1॰ Duo Lingo➔
यह app उनके लिए है जिनको इंग्लिश बिल्कुल नहीं आती और उनके लिए भी है जिनको थोड़ी बहुत इंग्लिश आती है और उसे फ्लूएंट करना चाहते हैं।
2॰ Hinkhoj➔
इंग्लिश को खेलते खेलते सीखना है तो इसके लिए यह app आपके लिए सबसे अच्छा रहेगा। खास बात यह है कि यह ''मेड इन इंडिया'' होने के साथ ऑफलाइन इंग्लिश लर्निंग में भी आपकी मदद करता है।
3॰ Hello English➔
इंग्लिश में सवाल कैसे पूछा जाता है, बातचीत कैसे शुरू करते हैं? इसके अलावा यह app आपसे सवाल भी पूछती है जिससे आपकी बात-चीत आगे बढ़ती जाती है।
Navyug RAS is recommend... Learnex
learnex जहां आप सीखते है ''English lessons through Hindi'' वो भी फ्री में do visit once...click here.... Learnex
