प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में 10 रोचक तथ्य - 10 interesting facts about Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में 10 रोचक तथ्य जानने से पहले उनके जन्म तिथि की बात कर लेते हैं, इनका जन्म 17 सितंबर 1950 में हुआ। पिता दामोदर दास वडनगर रेलवे स्टेशन पर चाय की दुकान चलाते थे और बताया जाता है कि मोदी जी इस काम में अपने पिता की सहायता किया करते थे, खैर! यह तो हमारे लोकतंत्र की खूबसूरती है जिसे हम कभी नजरअंदाज नहीं कर सकते। चलिए, यह सब तो आपने खूब सुना होगा। आज आपके लिए कुछ अलग और रोचक तथ्य लेकर आए हैं जिनमें उनकी निजी जानकारी से लेकर प्रोफेशनल तक सब कुछ शामिल है।

10 interesting facts about Narendra Modi
नरेंद्र मोदी के बारे में 10 रोचक तथ्य

10 interesting facts about Prime Minister Narendra Modi


1. मोदी जी बहुत अच्छे तैराक थे, बताया जाता है कि उनके घर के पास एक तालाब था और उस तालाब के बीच एक मंदिर हुआ करता था और मंदिर पर लगा झंडा पुराना हो चुका था तो मोदी जी झंडा बदलने के लिए जैसे ही मंदिर की चौखट पर गए कुछ मगरमच्छों ने उन्हें घेर लिया फिर क्या मोदी जी ने 1- 2 मगरमच्छ पकड़ लिए और अपनी स्कूल तक ले आए, जब मास्टर जी ने देखा तो वे हैरान रह गए! इतनी छोटी उम्र में इतनी बहादुरी वाला काम, मतलब शुरू से ही बहादुरी वाला एटीट्यूड इनके अंदर कूट-कूट के भरा था।


2. जब इनकी शादी तय की गई तो इन्हें अच्छा नहीं लगा क्योंकि शुरू से ही इनकी रूचि अध्यात्म में थी तो मोदी जी घर छोड़कर हिमालय की ओर चल दिए परिवार को 2 साल तक पता नहीं चला कि वे कहां गए है,  2 साल बाद जब लौटे तो उनके हाव-भाव शरीर बिल्कुल अलग था।



3. जून 1975 में आपातकाल लागू हुआ, सारे राजनीतिक नेता अंडर ग्राउंड हो गए उनमें मोदी जी भी शामिल थे जब कभी आपातकाल के खिलाफ पर्चे बांटने होते तो मोदी जी को भेजा जाता था और यह कभी सरदार का रूप धारण कर निकलते तो कभी दाढ़ी मूछ बना कर ताकि पकड़े ना जाए।


4. 2007 की बात है मशहूर पत्रकार करण थापर नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू कर रहे थे इसी बीच वे अचानक उठ कर चले जाते हैं और वह अपने मंत्रियों और पार्टी के अन्य नेताओं को भी उन्हें इंटरव्यू न देने के लिए कहते हैं।
इस बारे में जब करण थापर से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मोदी जी का मानना है कि मैं बीजेपी के प्रति पूर्वाग्रह रखता हूं। यह बात कितनी सही है या गलत यह एक अलग विषय है


5.  2012 में जब गुजरात विधानसभा में चुनाव हुए उसी वक्त कुछ ऐसा हुआ, जब मोदी जी मीडिया को संबोधित कर रहे थे आमतौर पर वे गुजराती भाषा में संबोधन देते हैं लेकिन इस बार उन्होंने हिंदी बोली जो इस बात का साफ साफ संकेत था कि मोदी जी भी 2014 के चुनावों पर नजर रखे हुए हैं


6. मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने पर का अपना सिद्धांत था कि क्वांटिटी पर फोकस के बजाय क्वालिटी पर फोकस करेंगे फिर क्या योजनाएं, आधारभूत संरचनाओं के नाम बदलने शुरू हुए। वैसे आप तो जानते ही हैं मोदी प्रशासन की योजनाओं के नाम बड़े अच्छे-अच्छे रखे जाते हैं।


7. प्रधानमंत्री जी अपने देश में रहे या बाहर देश-दुनिया घूमे उनकी फोटो हमेशा कमाल की आती है, है ना! अगर बात उनके कपड़ों की करें तो इनके कपड़े जेड ब्लू नामक अहमदाबाद की कंपनी डिजाइन करती है इस कंपनी के फाउंडर विनीत चौहान 1990 से मोदी जी के कपड़े सिलते आ रहे हैं और मोदी जी खुद अपने सूट का कलर सुनते हैं।


8. आपने नोटिस किया होगा कि मोदी जी के हाथ में हमेशा एक घड़ी होती है कुछ का यह भी सवाल रहता है कि मोदी जी उल्टी घड़ी क्यों पहनते हैं? इसके बारे में बताया जाता है कि मीटिंग के दौरान जब समय चेक करें तो अन्य सदस्य डिस्टर्ब ना हो इसके लिए वह हाथ में उल्टी घड़ी पहनना पसंद करते हैं मोदी जी स्विट्जरलैंड की एक कंपनी के ब्रांड की घड़ी पहनते हैं।


9. हर किसी को जिज्ञासा रहती है कि जो पेन मोदी जी के पास हमेशा रहता है वह कौन सी कंपनी का है मोदी जी माउंट ब्लैंक की कंपनी का पेन यूज करते हैं जो कि जर्मनी का ब्रांड है, Mount blanc यूरोप की सबसे ऊंची चोटी का नाम भी है उसी के नाम पर पेन का नाम रखा गया है।आपने विश्व भूगोल में पड़ा होगा, यह पैन बराक ओबामा, अमिताभ बच्चन से लेकर तमाम प्रतिष्ठित लोग इसका इस्तेमाल करते हैं इसकी कीमत ₹1,30,000 हैं।


10.  मोदी जी जिस मोबाइल फोन का उपयोग करते हैं आईफोन 6S है, फोन के बारे में बता दिया तो अब सिम के बारे में भी जान लेते हैं वह वोडाफोन की सिम का उपयोग करते हैं इसका पता इन्हीं के द्वारा साझा किए गए एक स्क्रीनशॉट से लगता है, आवाज के लिए हमेशा गर्म पानी पीना पसंद करते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!