Ras Mains Answer Writing Day 8 Model Answer Key

Day 8  Tuesday


1 सतही शीलगुण क्या हैं ? 20W

उत्तर: 

इस तरह के शीलगुण ऐसे होते हैं जो व्यक्ति के दिन- प्रतिदिन की अन्तःक्रिया (interaction) में आसानी में अभिव्यक्त हो जाते हैं।


Ras Mains Answer Writing Day 8  Model Answer Key
Day 8


2 कैटल के शीलगुण सिद्धांत का वर्णन कीजिए। 50W

उत्तर

व्यक्तित्व के शीलगुणों का सतही शीलगुण (surface trait) तथा मूल या स्त्रोत शीलगुण (source trait) के रूप में विभाजन किया है। इन दोनों का वर्णन निम्नांकित है-


(1) सतही शीलगुण (Surface trait)-


जैसा कि नाम से भी स्पष्ट है, इस तरह का शीलगुण व्यक्तित्व की ऊपरी सतह या परिधि पर होता है यानी, इस तरह के शीलगुण ऐसे होते हैं जो व्यक्ति के दिन- प्रतिदिन की अन्तःक्रिया (interaction) में आसानी में अभिव्यक्त हो जाते हैं। इसकी अभिव्यक्ति इतनी स्पष्ट होती हे कि सम्बन्धित शीलगुण के बारे में व्यक्ति में कोई दो मत हो ही नहीं सकते हैं। जैसे-प्रसन्नता, परोपकारिता, सत्यनिष्ठा कुछ एसे शीलगुण हैं जो सतही शीलगुण के उदाहरण हैं जिनकी अभिव्यक्ति व्यक्ति के दिन-प्रतिदिन की अन्तः क्रिया में स्पष्ट रूप से होती है।


(2) स्त्रोत या मूल शीलगुण (Source trait)


 कैटेल के अनुसार मूल शीलगुण व्यक्तिव की अधिक महत्वपूर्ण संरचना है तथा इसकी संख्या सतही शीलगुण की अपेक्षा कम होती है। मूल शीलगुण सतही शीलगुण के समान, व्यक्ति के दिन-प्रतिदिन की अन्तःक्रिया में स्पष्ट रूप से व्यक्त नहीं हो पाते हैं। अतः इसका प्रेक्षण (observation) सीधे नहीं किया जा सकता है। कैटेल के अनुसार मूल शीलगुण व्यक्तित्व की भीतरी संरचना होती है जिसके बारे में हमें ज्ञान तब होता है जब हम उससे सम्बन्धित सतही शीलगुण को एक साथ मिलाने की कोशिश करते हैं। जैसे- सामुदायिकता (gregariousness), निःस्वार्थता (unselfishness) तथा हास्य (humor) तीन ऐसे सतही शीलगुण हैं जिन्हें एक साथ मिलाने से एक नया मूल शीलगुण बनता है जिसे मित्रता की संज्ञा दी जाती है।


सामान्य रूप से मूल शीलगुण (Source trait) को कैटेल (Cattell) ने दो भागों में बाँटा है-


a. पर्यावरण-प्रभावित शीलगुण (Environmental-mold traits) तथा


b. स्वाभाविक शीलगुण (Constitutional traits)


कैटेल ने शीलगुणों का विभाजन उस व्यवहार पर भी किया है जिससे वे सम्बन्धित होते हैं। इस कसौटी के आधार पर शीलगुण के तीन प्रकार हैं-


a. गत्यात्मक शीलगुण (dynamic trait)


b. क्षमता शीलगुण (ability traits)


c. चित्तप्रकृति शीलगुण (temperament trait)


कैटेल ने यह भी बतलाया है कि व्यक्तित्व के शीलगुणों का अध्ययन करने के लिए मूलतः तीन स्रोत (source) हैं-जीवन अभिलेख (life record) आत्म रेटिंग (self-rating) तथा वस्तुनिष्ठ परीक्षण (objective test) पहले स्रोत से प्राप्त आँकड़ों को L-data, दूसरे स्त्रोत से प्राप्त आँकड़ों को Q-data तथा तीसरे स्त्रोत से प्राप्त आँकड़ों को OT-data कहा जाता है।



3 अभिप्रेरणा को परिभाषित कीजिए। 20 W

उत्तर :


अभिप्रेरणा का अंग्रेजी Motivation, Motive शब्द से बना है जिसक अर्थ है" इच्छा शक्ति को जागृत करना।" इस अर्थ में अभिप्रेरणा व्यक्ति को कार्य करने के लिए प्रेरित करती है। अभिप्रेरणा के इस शाब्दिक अर्थ से व्यक्ति की उस आंतरिक ऊर्जा का बोध होता है, जिसके परिणामस्वरूप व्यक्ति किसी उत्तेजना के प्रति खास तरह की प्रतिक्रिया करने हेतु कार्यशील होता है।


4 अभिप्रेरणा के संदर्भ में मैकलैंड की Three need theory पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए। 50 W

उत्तर 

डेविड मैक्लेलैंड ने प्रस्तावित किया कि किसी व्यक्ति की विशिष्ट ज़रूरतें समय के साथ अर्जित होती हैं और उसके जीवन के अनुभवों से आकार लेती हैं। इनमें से अधिकांश आवश्यकताओं को उपलब्धि, संबद्धता या शक्ति के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है। किसी व्यक्ति की प्रेरणा और कुछ कार्य कार्यों में प्रभावशीलता इन तीन आवश्यकताओं से प्रभावित होती है। मैक्लेलैंड के सिद्धांत को कभी-कभी तीन आवश्यकता सिद्धांत या सीखी गई आवश्यकता सिद्धांत के रूप में जाना जाता है।


मैक्लेलैंड ने लोगों को तीन आयामों में मापने के लिए भीमैटिक एप्टीट्यूड टेस्ट (टीएटी) नामक प्रोजेक्टिव तकनीक का इस्तेमाल कियाः शक्ति, उपलब्धि और संबद्धता की आवश्यकता। शक्ति की अत्यधिक आवश्यकता वाले व्यक्ति ऐसे कार्य करते हैं जो अन्य लोगों के व्यवहार को प्रभावित करते हैं और उनमें मजबूत भावनाएं पैदा करते हैं। 


शक्ति की आवश्यकता को सामाजिक रूप से स्वीकार्य तरीकों (एक सामाजिक शक्ति अभिविन्यास का प्रदर्शन) या स्वार्थी, अविवेकी तरीकों (एक व्यक्तिगत शक्ति अभिविन्यास) में प्रकट किया जा सकता है। उपलब्धि की तीव्र आवश्यकता वाले लोग कुछ मानक और अद्वितीय उपलब्धि के खिलाफ प्रतिस्पर्धा का आनंद लेते हैं। उच्च उपलब्धि हासिल करने वालों को ऐसे कार्य पसंद आते हैं जो न तो सरल होते हैं (जिन्हें कोई भी कर सकता है) या बेहद कठिन (जहां सफलता की संभावना क्षमता से अधिक भाग्य से जुड़ी होती है), लेकिन जो उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए चुनौती देते हैं।



5  सूचना का अधिकार अधिनियम में "तीसरा पक्षकार" को परिभाषित कीजिए। 20 W

उत्तर

यदि नागरिकों के अतिरिक्त किसी अन्य व्यक्ति / संस्था द्वारा सूचना माँगी जाए तो उसे तृतीय पक्षकार कहते हैं।


यदि लोक प्राधिकरण से किसी अन्य व्यक्ति / संस्थान की सूचना माँगी जाए तो वह व्यक्ति / संस्था भी तृतीय पक्षकार कहलाते हैं लेकिन लोक प्राधिकरण को वह सूचना किसी कानून के अन्तर्गत प्राप्त करने का अधिकार होना चाहिए।



6 सूचना प्रौद्योगिकी संशोधन नियम, 2023 का संक्षिप्त परिचय दीजिए। 50W

उत्तर :

इन नियमों के अनुसार कोई भी प्लेटफॉर्म हानिकारक, अस्वीकृत ऑनलाइन गेम और उनके विज्ञापनों की अनुमति नहीं दे सकता


ऑनलाइन गेमिंग उपलब्ध कराने वाले प्लेटफार्मों को स्व-नियामक निकाय (एसआरबी) के साथ पंजीकरण कराना होगा, जो यह निर्धारित करेगा कि गेम "अनुमेय" है या नहीं।


सोशल मीडिया साइटों को ऐसी पोस्ट हटानी होंगी तथा इंटरनेट सेवा प्रदाताओं को ऐसी सामग्री के यूआरएल ब्लॉक करने होंगे।


इन नियमों को चुनौती देने वाली याचिकाएं बॉम्बे हाई कोर्ट में दायर की गई थीं. हाई कोर्ट ने इन नियमों को असंवैधानिक करार दिया और उन्हें रद्द कर दिया इस कारण यह चर्चा का विषय रहा।


Read Also :  Ras Mains Answer Writing Day 7  Model Answer Key


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!