Ras Mains Answer Writing Day 19 Model Answer Key

Day 19. Monday



1. दबाव प्रबन्धन की किन्हीं 6 तकनीकों के नाम लिखिए।

उत्तर

1विश्रांति की तकनीके


2 ध्यान प्रक्रियाएँ


3 जैवप्रतिप्राप्ति या बायोफीडबैक


4 सर्जनात्मक मानस-प्रत्यक्षीकरण


5 संज्ञानात्मक व्यवहारात्मक तकनीकें


6  व्यायाम


Ras Mains Answer Writing Day 19  Model Answer Key
Day 19


2. प्रतिबल प्रबंधन के संदर्भ में एडलर पार्कर के योगदान को रेखांकित कीजिए। 50W

उत्तर

एडलर एवं पार्कर ने दबाव का सामना करने के लिये 3 प्रकार की युक्तियों का वर्णन किया है-


1. कृत्य


2. संयम


3. परिहार अभिविन्यसत युक्तिः- 


इस युक्ति के अन्तर्गत व्यक्ति स्थिति की गंभीरता को नकार देता है। या कम समझता है। वह दबावपूर्ण परिस्थितियों एवं विचारों का संचेतन दमन कर देता हैं व उनके स्थान पर आत्मरक्षित विचारों का प्रतिस्थापन कर लेता है।



3. विपणन की आधुनिक एवं पारम्परिक अवधारणा के मध्य मुख्य अंतर क्या हैं ? 20W

उत्तर

विपणन की पारंपरिक अवधारणा का केन्द्र बिन्दु उत्पाद, साधन ब्रिक्री तथा लक्ष्य अधिक से अधिक लाभ की प्राप्ति है वहीं,


विपणन की आधुनिक अवधारणा का केन्द्र बिन्दु ग्राहक की आवश्यकता, साधन समन्वित विपणन प्रयास तथा लक्ष्य ग्राहक की संतुष्टि प्राप्त करना है।



4  विपणन की आधुनिक अवधारणा से आप क्या समझते हैं ? 50W

उत्तर

विपणन की आधुनिक अवधारणा के अंतर्गत उपभोक्ता की इच्छाएं और आवश्यकताएं ही विपणन की मार्गदर्शक होती हैं। अतः ऐसे माल और आपूर्ति सेवाओं को उपलब्ध कराने में ध्यान केंद्रित होता है जो उपभोक्ता की आवश्यकताओं को अच्छी प्रकार पूरा कर सके और उन्हें संतुष्ट कर सके। इस प्रकार विपणन उपभोक्ताओं की इच्छा और आवश्यकताओं को पहचान कर शुरू होता है और फिर ऐसे माल और आपूर्ति सेवाओं के उत्पादन की योजना बनती है जो उपभोक्ताओं को अधिक से अधिक संतुष्टि दे सके। 


दूसरे शब्दों में सामग्री और मशीनरी की उपलब्धता के कारण नहीं, बल्कि उपभोक्ताओं की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए ही माल और आपूर्ति सेवाओं के उत्पादन की योजना बनती है। यही नहीं, सभी गतिविधियां (कारखाने में निर्माण, शोध और विकास, गुणवत्ता नियन्त्राण, वितरण, विक्रय आदि) उपभोक्ता की संतुष्टि पर दिशा-केंद्रित होती हैं।



5.लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम-2012 का संक्षिप्त परिचय दीजिए।20 W

उत्तर

POCSO Act


यह कानून 2012 में पारित किया गया। इसे 14 नवम्बर 2012 को लागू किया गया। यह कानून 9 अध्याय और 46 धाराओं में बँटा हुआ है। यह कानून लैंगिक अपराधों के सम्बन्ध में शिकायत व सुनवाई की प्रक्रिया प्रदान करता है। यह कानून सख्त सजाओं का प्रावधान करता है।


6. लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम-2012 की धारा 3 के अनुसार प्रवेशन लैंगिक हमला क्या हैं

उत्तर

यदि कोई व्यक्ति


(i) अपना लिंग किसी बालक की योनि, मुँह, मुत्रमार्ग या गुदा में प्रवेश करता है या बालक से उसके साथ या किसी अन्य व्यक्ति के साथ ऐसा करवाता है या


(ii) किसी वस्तु या शरीर के किसी ऐसे भाग को, जो लिंग नहीं है बालक की योनि, मूत्रमार्ग या गुदा में प्रवेश करता है या बालक से उसके साथ या किसी अन्य व्यक्ति के साथ ऐसा करवाता है या


(iii) बालक के लिंग, योनि, गुदा या मूत्रमार्ग पर अपना मुँह लगाता है या किसी अन्य के साथ बालक से ऐसा करवाता है।


Read Also :  Ras Mains Answer Writing Day 17  Model Answer Key


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!